Lahasun Ke Totake : अच्छी जिंदगी के लिए जरूरी है मानसिक शांति और अच्छी सेहत. ये दोनों होने पर ही कोई काम ठीक से कर पाता है और तब जाकर ही जीवन में सफल होता है. लहसुन एक ऐसा जरिया बन सकता है जो ना सिर्फ सेहत को दुरुस्त करेगा बल्कि आपको मालमाल भी कर देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमारी
अगर घर में आपका बच्चा बार बार बीमार हो रहा है. तो उसके ऊपर से पूरे शरीर से 7 बार लहसुन को उतार कर 5 साबुत मिर्च के साथ जला दें. ये नजर दोष को खत्म करता है और नकारात्मकता भगा देता है. वहीं अगर कोई तनाव है तो लहसुन का उपयोग धूपदान में करते हैं.


धनहानि
घर में पैसा आता हो लेकिन खर्च हो जाता हो तो बस शनिवार के दिन आपको अपने पर्स में एक कली लहसुन की रखनी होगी और फिर जहां भी जाएं अपने साथ इसे लेकर जाएं. ये बरकत लाएगी और धनहानि कम होगी.


नींद
अगर रात में डरावने सपनों से परेशान हैं तो तकिए के नीचे लहसुन की 3 कलियां रखें और सुबह किसी चौराहे पर फेंक दे. ऐसा करने से डरावने सपने कम आएग और रात में अच्छी नींद भी आएगी.


घाटा
अगर दुकान में घाटा ज्यादा हो रहा है तो लहसुन की 7 कलियां एक लाल कपड़े में बांध लें और ऑफिस के मेन गेट पर टांग दें. जिससे आपको काम में फायदा मिलना शुरू हो जाएगा और बरकत आएगी.


नेगेटिव एनर्जी
अगर हमेशा घर में क्लेश रहता है तो घर के चारों कोनों में लहसुन की एक एक कली रख दें. फिर हर हफ्ते एक दिन निर्धारित करें और इन कलियों को बदल दे. घर में नकारात्मकता इन लहसुन की कलियों के साथ चली जाएगी.


 (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )


शनिदेव को लगता है इन 5 से डर, इन्ही में छिपा है शनिदोष उपाय