Navratri 2023 : इन नवरात्रि लौंग के टोटके से चमका लें अपनी किस्मत
Navratri 2023 : 15 अक्टूबर 2023 रविवार के दिन नवरात्रि आरंभ होगी और मंगलवार 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. इस बार नवरात्रि पर मां की कृपा कैसी होगी ये इस बात से पता चलता है. कि माता रानी किस वाहन पर सवार होकर आ रही है. देवी दुर्गा के 6 वाहन हैं, जिसमें पालकी, घोड़ा, हाथी, नाव,मुर्गा और भैंसा शामिल हैं. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है, जिसे बहुत ही शुभ कहा जाता है. शुभता के इन 9 दिनों में अगर हर दिन मां की अखंड ज्योत को जलाए रखने के साथ आप ये चमत्कारी टोटका अपनाएं तो घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं रहेगी. इस टोटके के बारे में आपको बताएं, उससे पहले आपको बता दें कि नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या होगा.
Navratri 2023 : 15 अक्टूबर 2023 रविवार के दिन नवरात्रि आरंभ होगी और मंगलवार 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. इस बार नवरात्रि पर मां की कृपा कैसी होगी ये इस बात से पता चलता है. कि माता रानी किस वाहन पर सवार होकर आ रही है. देवी दुर्गा के 6 वाहन हैं, जिसमें पालकी, घोड़ा, हाथी, नाव,मुर्गा और भैंसा शामिल हैं. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है, जिसे बहुत ही शुभ कहा जाता है. शुभता के इन 9 दिनों में अगर हर दिन मां की अखंड ज्योत को जलाए रखने के साथ आप ये चमत्कारी टोटका अपनाएं तो घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं रहेगी. इस टोटके के बारे में आपको बताएं, उससे पहले आपको बता दें कि नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या होगा.
शुभ मुहूर्त 2023: प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होगी
16 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर तक
घटस्थापना मुहूर्त
15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
नवरात्रि 2023 पर लौंग के अचूक टोटके
लौंग मां दुर्गा को बेहद प्रिय है, ऐसे में रोजाना 9 दिनों तक गुलाब के साथ मां दुर्गा को लौंग का एक जोड़ा जरूर अर्पित करें.
आप नवरात्रि में हनुमान जी को भी प्रसन्न कर सकते हैं. इसके लिए हनुमान मंदिर में सरसों को दिया चलाकर उसमें लौंग का जोड़ा डालकर अपनी मनोकामना जरूर बतायें.
नवरात्रि पर 9 दिनों तक सुबह लौंग और कपूर का धुंआ पूरे घर में करना चाहिए ताकि घर की नकारात्मकता खत्म हो जाए.
नवरात्रि में लौंग का जोड़ा रोजाना शिवलिंग पर अर्पित केरं, ताकि राहु केतु के प्रभाव कम हो सके.
पैसों की किल्लत है तो पीले रंग के कपड़े में लौंग बांधे और किसी कोने में लटका दें, आर्थिक समस्याओं का नाश होगा.
पति पत्नी के बीच विवाद ज्यादा है तो अष्टमी के दिन मां दुर्गा के मंदिर में 3 लौंग लाल कपड़े में बांधकर दान दें.
नवरात्रि पर महागौरी मां को पंखुड़ियों के साथ लौंग का एक जोड़ा अर्पित करें. फिर लौंग को चाय में मिलाकर पति को पिलाये और पत्तियों को अपने बेडरुम में रख लें.
नवरात्रि के पहले दिन लौंग का एक जोड़ा अपने ऊपर से 7 बार घुमा लें और मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें, नौकरी की समस्या का समाधान हो जायेगा.
नवरात्रि 2023 कलैंडर
15 अक्टूबर 2023 रविवार: घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
16 अक्टूबर 2023 सोमवार, ब्रह्मचारिणी पूजा
17 अक्टूबर 2023 मंगलवार, चन्द्रघंटा पूजा
18 अक्टूबर 2023 बुधवार, कूष्माण्डा पूजा
19 अक्टूबर 2023 गुरुवार, स्कन्दमाता पूजा
20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार, कात्यायनी पूजा
21 अक्टूबर 2023 शनिवार: कालरात्रि पूजा
22 अक्टूबर 2023, रविवार , मां महागौरी की पूजा
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, मां सिद्धिदात्री की पूजा