चतुर्ग्रही योग फिर बना, इन चार राशियों की जागी सोई किस्मत
Astrology हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर चाल बदलते हैं. जिसका असर 12 राशियों पर होता है. गुरु इस समय मेष राशि में हैं, जहां पहले से ही चंद्रमा, बुध और राहु भी हैं. ऐसे में मेष राशि में चार ग्रह आकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं.
Astrology हर ग्रह एक निश्चित अंतराल पर चाल बदलते हैं. जिसका असर 12 राशियों पर होता है. गुरु इस समय मेष राशि में हैं, जहां पहले से ही चंद्रमा, बुध और राहु भी हैं. ऐसे में मेष राशि में चार ग्रह आकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष में चतुर्ग्रही योग के शुभ और अशुभ दोनों परिणाम बताये गये हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं इस योग के बनने से किन राशियों को फायदा होगा.
कर्क राशि(Kark Rashi)
कर्क राशि वालों को इस योग से बिजनेस में खासा फायदा मिलेगा.
आपके लंबे वक्त से रुके काम बनने लगेंगे.
कभी पर फंसा हुआ पैसा हो तो वो भी वापस मिल सकता है.
इस दौरान आपको मान सम्मान, पद प्रतिष्ठा भी मिल सकती है.
संतान की तरफ से भी कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
वृश्चिक राशि (Vrishik Rashi)
इस योग से आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों मिलेगा.
परिवार और पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा.
मन खुश रहेगा, विचार अच्छे आएंगे.
रुका हुआ काम बनेगा.
भाग्य का साथ मिलने से निवेश का फायदा होगा.
जिस काम में हाथ डालेंगे फायदा होगा.
मकर राशि(Makar Rashi)
चतुर्ग्रही योग मकर राशि वालों के लिए शुभता ला रहा है.
आपको जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी.
आय के नये स्त्रोत खुलेंगे.
बिजनेस में मुनाफा होगा.
नौकरीपेशा हैं तो तरक्की और विशेष लाभ मिलेगा.
विदेश जाने की पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है.
मीन राशि (Meen Rashi)
इस शुभ योग से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
बिजनेस में मुनाफा होगा और निवेश भी फायदा देगा.
आपके लिए ये समय परिवार के साथ रिश्ते मजबूत करने वाला होगा.
आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
परिवार की जरूरतों के हिसाब से आप घर के लिए मंहगे सामान खरीद पाएंगे.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
7 जून को बुध राशि परिवर्तन, इन तीन राशियों पर खुशियों की होगी बरसात