Numerology : इस दिन जन्मे लोग करियर के मामले लकी, खूब कमाते हैं नाम
Numerology : अंकशास्त्र के अनुसार शून्य से लेकर सभी अंकों के अलग-अलग देवता होते हैं और उन्हीं देवताओं के आधार पर अंकों से जुड़ी भविष्यवाणी होती है. आज बात 7 नंबर की.
Numerology : अंकशास्त्र के अनुसार शून्य से लेकर सभी अंकों के अलग-अलग देवता होते हैं और उन्हीं देवताओं के आधार पर अंकों से जुड़ी भविष्यवाणी होती है. आज बात 7 नंबर की.
पूरी दुनिया में इस अंक को रहस्यमयी कहा जाता है. हालांकि इसकी अपनी खूबियां भी होती हैं. इसे इस तरह से समझें कि सप्ताह के 7 दिन, दुनिया के सात आश्चर्य, इन्द्रधनुष के सात रंग और ज्योतिष के सात ग्रहों के साथ ही 7 अंकों का कॉबिनेशन आपको कई जगह पर देखने को मिल जाएगा.
अंक ज्योतिष के अनुसार 7 अंक का स्वामी केतु होता है. ये अंक केतु के सभी गुणों को अपने अंदर समाए हुए हैं. जो भी लोग 7 , 16 या फिर 25 तारीख को जन्में हैं उनका मूलांक 7 होता है. ये लोग खुद को दूसरों से छिपाकर रखते हैं और बेहद चमत्कारी पर्सनालिटी के होते हैं.
7 मूलांक वाले लोग आत्मविश्वासी, अद्भुत बुद्धि कौशल और अपने साहस के चलते सभी समस्याओं का हल खोज लेते हैं. ये लोग दिल के साफ और सरल होते हैं. 7 मूलांक के लोग किसी का भी मन मोह लेने की प्रतिभा अपने अंदर छिपाए रहते हैं. और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करते हैं.
7 मूलांक के लोग जो सोच लें वो करके रहते हैं. ये एक साथ कई कामों पर फोकस करते हैं. ये लोग खुद की मेहनत के बल पर सर्वाच्च पद हासिल कर समाज में नाम करते हैं. खासतौर पर राजनीति में इनका सिक्का चलता है. इसकी आदत होती है लोगों को सलाह देने की और खुद को दूसरों से बेहतर समझने की.
जो भी बच्चे 7 , 16 या फिर 25 तारीख को पैदा होते हैं, वो बहुत भाग्यशाली होते है. ऐसे बच्चे के जन्म से परिवार का भाग्य चमकता है. ये बच्चे परिवार से खूब प्यार पाते हैं और जहां भी जाते हैं अपनी पहचान बनाते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर ये दूसरे लोगों की मदद भी करते हैं.