अगले 5 महीने तक इन राशियों पर शनि की छाया, सुख हो सकता है कम

शनिदेव 17 जून यानि की कल वक्री हो गये हैं जो 5 महीने तक कुछ राशियों के लिए शुभ समय माना जा सकता है.

प्रगति अवस्थी Jun 19, 2023, 11:49 AM IST
1/6

शनि हुए वक्री

शनिदेव 17 जून 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट  वक्री हो चुके हैं, जो  4 नंवबर सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक वक्री रहेंगे और इसका प्रभाव भी सभी 12 राशियों पर होगा. कुंभ राशि में वक्री हो रहे शनिदेव का प्रभाव कुंभ के साथ ही तीन और राशियों पर नकारात्मक रहेगा. Aaj Ka Panchang 19 June 2023 : आज सोमवार के दिन जानें शिव शंकर की पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल  

2/6

इन राशियों पर मुश्किल

कर्मफल दाता शनिदेव का ज्योतिष में विशेष स्थान है. शनिदेव की दशाओं में किसी को सुख तो किसी को दुख का अनुभव होता है. राजा को रंक बनाने की क्षमता रखने वाले शनिदेव कुंभ राशि में वक्री होकर इन राशियों को मुश्किल बढ़ा रहे हैं. आज से संभल कर रहें इन राशियों के लोग बुध अस्त होकर करेंगे परेशान

 

 

3/6

मेष राशि

शनिदेव आपसे बहुत मेहनत कराएंगे. सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है. कार्यस्थल पर बहुत काम करना होगा. शारीरिक और मानसिक तनाव हो सकता है. लेकिन जो लोग बिजनेस करते हैं उनके लिए समय भारी नहीं है.  Rashifal Today : आज बना अतिशुभ वृद्धि योग, वृष-कर्क-कन्या-तुला के लिए लाभ का दिन, जानें आपका राशिफल 

 

4/6

कर्क राशि

शनि का वक्री होना वो भी 8वें भाव में शुभ नहीं हैं. आपको ऑफिस में बहुत काम करना होगा. हो सकता है आपको मेहनत के अनुसार फल ना मिलें. आपकी सेहत गिर सकती है, लापरवाही ना करें. गाड़ी चलाते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है. जिंदगी में समस्या को चरण शुरु होगा जो 5 महीने तक रहेगा.

5/6

तुला राशि

आपको अपनी मां की सेहत का ध्यान रखना होगा. ये समय फलदायी नहीं होगा. नौकरी में किसी भी तरह का बदलाव बेकार रहेगा. जहां है वहीं काम करें भविष्य में फायदा मिलेगा.  ये भी पढ़ें : 

Vastu Tips : भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में ना रखें ये सामान, सुख समृद्धि का होगा नाश

 छटने वाले हैं चिंताओं के बादल,  दो दिन बाद गुरु-राहु चांडाल दोष भंग ये राशियां रहे अलर्ट  13 जुलाई को फिर बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों अनगिनत फायदे Rashifal Today : आज बना अतिशुभ वृद्धि योग, वृष-कर्क-कन्या-तुला के लिए लाभ का दिन, जानें आपका राशिफल  अगले 5 महीने तक इन राशियों पर शनि की छाया, सुख हो सकता है कम आज सोमवार के दिन जानें शिव शंकर की पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

6/6

कुंभ राशि

शनि वक्री होकर आपको मानसिक तनाव देंगे. कोई भी फैसला बिना सोचे समझें ना करें. वरना बाद में आपको पछतावा होगा. वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link