दो दिन बाद दुर्लभ गुरु पुष्य योग, इन राशियों पर विशेष कृपा
Guru Pushya Yoga : दो दिन के बाद यानि की 25 मई को दुर्लभ गुरु पुष्य योग का निर्माण होगा. इस दिन चार और शुभ योग बन रहे हैं. जिसमें वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग शामिल हैं.
Guru Pushya Yoga : दो दिन के बाद यानि की 25 मई को दुर्लभ गुरु पुष्य योग का निर्माण होगा. इस दिन चार और शुभ योग बन रहे हैं. जिसमें वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग शामिल हैं. इस शुभ योग में किए गए कार्य में कई गुना वृद्धि होती है.
वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को 8वां स्थान हासिल है. चूंकि ये नक्षत्र गुरुवार का होगा इसलिए इसे गुरु पुष्य नक्षत्र योग कहा जाता है. इस दिन शुभ योग कुछ इस प्रकार होंगे.
अमृत सिद्धि योग का समय- सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय- सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक
वृद्धि योग का समय- सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 08 मिनट तक
गुरु पुष्य योग का समय- सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक
रवि योग का समय- सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक और फिर उसके बाद रात में 09 बजकर 12 मिनट से अगले दिन 26 मई को सुबह 05 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
गुरु पुष्य योग का इन राशियों को मिलेगा फायदा
वृषभ- बिजनेस करने है तो मुनाफें भरा दिन होगा. नौकरीपेशा लोगों की आय बढ़ेगी. कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात आपके भविष्य को तय करेंगी. विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर होगा. वैवाहिक सुख उत्तम होगा.
मिथुन-ऑफिस में मान सम्मान मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. परिवार के साथ खुशी के पल बिताएंगे
सिंह- बिजनेस में मुनाफा होगा. संतान की तरफ खुशखबरी मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या-निवेश का फायदा मिलेगा. ऑफिस में जिम्मेदारी बढ़ेगी. पार्टनर का सहयोग रहेगा और सहकर्मियों का साथ मिलेगा.
गुरु पुष्य योग में क्या खरीदना है शुभ
सोना- धन संपत्ति और भाग्य को बढ़ाता है.
हल्दी-भाग्य में वृद्धि करेगा.
चने की दाल- सुख समृद्धि को बढ़ाएगी.
सिक्का- सोने या चांदी का सिक्का उन्नति में सहायक होगा.
पुस्तक- धार्मिक किताबें लाभ की प्राप्ति करा सकती हैं.