Horoscope Rashifal 16 june 2023 : आज 16 जून 2023, शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी की कृपा से 6 राशियों के लोगों का दिन शानदार रहने वाला है.  मेष के दिन की शुरुआत ही आर्थिक मजबूती की साथ होगी तो वहीं मिथुन राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Zodiac Signs : इन राशियों पर मां लक्ष्मी की हमेशा रहती है कृपा, विपरीत हालात में भी भाग्य साथ
लौंग और कपूर के टोटके से मिलेगी अप्रत्याशित सफलता, आजमा कर देंखे
कल रात बनेगा शश राजयोग, ये राशियों 111 दिन तक लेंगी सफलता का स्वाद
7 दिन बाद बुध राशि परिवर्तन, भद्रा महापुरुष राजयोग सपने करेगा पूरे
Aaj Ka Panchang 16 June 2023 : मासिक शविरात्रि व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


आज आपका दिन शानदार  रहेगा.
बिजनेस करने वाला को अच्छा लाभ होगा.
आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.
आपका स्वास्थ्य फिट रहने वाला है.
दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.
मनचाहा ट्रान्सफर  हो सकता है.
राजनीति से जुड़े लोगों का पद बढ़ेगा.


वृष राशि
आज का दिन कारोबार में लाभ दिलाने वाला है
ख़ास रिश्तेदार से मिलने का मौका मिलेगा.
परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.
 कारोबार अच्छा चलेगा.
 जीवनसाथी से चल रही अनबन ख़त्म होगी.
सेहत अच्छी रहेगी.


मिथुन राशि
दिन खुशहाल रहने वाला है.
किसी प्रकार का शुभ समाचार मिलेगा.
ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंशा होने से मन प्रसन्न रहेगा.
 कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा.
सेहत अच्छी रहेगी.
आज शादी की बात परिवार से कर सकते हैं.


कर्क राशि
आज आपका दिन बेहतरीन होहगा.
खाने पीने का ध्यान रखें.
काम पर फोकस जरूरी है.
मीडिया से जुडे लोगों का दिन बढ़िया रहेगा.
माता पिता को गिफ्त देंगे.
वैवाहिक जीवन में नोंक झोंक रहेगी.


सिंह राशि
दिन लाभ से भरा होगा.
नया काम शुरु करने से पहले सलाह लें.
कोई प्रोजेक्ट आज पूरा होगा.
घूमने की प्लांनिंग होगी.
वैवाहिक सुख मिलेगा.
सेहत भी अच्छी रहेगी.
काम को वक्त पर पूरा कर लें.


कन्या राशि
आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है.
किसी खास से मुलाकात का फायदा मिलेगा.
सैलरी बढ़ सकती है.
टीचर्स के ट्रांसफर की परेशानी खत्म होगी.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छा दिन.


तुला राशि
दिन शानदार रहने वाला है.
आज बढ़िया पकवान खाने वाला दिन रहेगा.
किसी योजना पर काम करेंगे.
अपना बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
जीवनसाथी के साथ आनंद के पल बिताएंगे.


वृश्चिक राशि
आज अचानक को बड़ा काम करना पड़ेगा.
वैवाहिक जीवन में मिठास लौटेगी.
सरकारी नौकरीपेशा को प्रमोशन मिल सकता है.
लवमेट्स के साथ घूमने का मौका मिलेगा.
नए बिजनेस को शुरू करने के लिए दिन अच्छा है.


धनु राशि
दिन खुशियों से भरा होगा.
परिवार के बुजुर्गों का साथ रहेगा.
नकारात्मक लोगों से दूर रहें.
सेहत अच्छी रहेगी.
परिवार के साथ घूमने का प्लान करेंगे.


मकर राशि
दिन बेहतरीन रहने वाला है.
कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहें.
किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी.
छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.


कुंभ राशि
आपका दिन अनुकूल होगा.
सेहत से जुड़ी समस्या से काफी राहत मिलेगी.
जीवनसाथी के साथ गलतफहमी दूर होगी.
दिभर ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.
पिता की सलाह पर अमल करें तो बेहतर रहेगा.
वैवाहिक सुख मिलेगा.


मीन राशि
वैवाहिक सुख आज बना रहेगा, पुरानी उलझन दूर होगी.
आज छात्र करियर से जुड़ा बड़ा फैसला करेंगे.
वाहन चलाते वक्त सावधान रहें.
मां के सहयोग से काम पूरे होंगे.
महिलाओं के लिए दिन खास रहेगा.


(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)