एक महीने बाद लगने वाला है दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर होगा अशुभ असर
Second solar Eclipse 2023 : सूर्य ग्रहण को विज्ञान में एक खगोलीलीय घटना ही माना गया है. लेकिन में ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का विशेष स्थान है. ग्रहों के राजा सूर्य पर ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर बताया जाता है. जहां साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को वैशाख अमावस्या हुआ था. वहीं अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को अश्विन अमावस्या पर लगने वाला है.
Second solar Eclipse 2023 : सूर्य ग्रहण को विज्ञान में एक खगोलीलीय घटना ही माना गया है. लेकिन में ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का विशेष स्थान है. ग्रहों के राजा सूर्य पर ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर बताया जाता है. जहां साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को वैशाख अमावस्या हुआ था. वहीं अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को अश्विन अमावस्या पर लगने वाला है.
14 अक्टूबर 2023 के दिन सर्वपितृ अमावस्या है. ये वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है. ज्योतिष में सूर्य और चंद्र दोनों के ग्रहण अशुभ माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य ग्रहण होता है तो इसका शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. साल के दूसरा सूर्य ग्रहण के प्रभाव के चलते इन राशियों को धन, नौकरी, और मान-सम्मान में हानि हो सकती है.
मेष राशि
सूर्य ग्रहण मुसीबत ला सकता है.
कोई बढ़ा धोखा दे सकता है.
नौकरी से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना करें.
कई चुनौतियों के लिए तैयार रहें.
अपने इष्ट का ध्यान करें.
वृषभ राशि
सूर्य ग्रहण आपकी बचत को खत्म कर सकता है.
धन हानि के योग बन रहे हैं.
मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
बोली को संभाल लें और कीमती सामान का ध्यान रखें.
आत्मविश्वास में कमी आएगी.
योग और ध्यान से मदद मिल सकती है.
सिंह राशि
ये सूर्य ग्रहण आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
मान हानि की डर होगा और बेकार खर्च भी होगा.
आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
लेन देन से बचे .
निवेश बिल्कुल ना करें.
कन्या राशि
ये अशुभ परिणाम देने वाला सूर्य ग्रहण साबित हो सकता है.
आपकी अपने ही आपको परेशानी में डाल सकते हैं.
आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार की परेशानी होगी.
संभलकर रहें.
तुला राशि
सूर्य ग्रहण का असर आपके मन पर पड़ सकता है.
आप मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं.
तनाव और अकेलापन आपको परेशान कर सकता है.
मानसिक परेशानी विवाद की वजह बन सकती है.
मन को शांत रखने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जप करें
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)