Astrology : कर्मफल दाता शनिदेव का ज्योतिष में विशेष स्थान है. शनिदेव की दशाओं में किसी को सुख तो किसी को दुख का अनुभव होता है. राजा को रंक बनाने की क्षमता रखने वाले शनिदेव अगले महीने कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं, जो इन कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 दिन के बाद शनिदेव वक्री होने वाले हैं. शनिदेव की ये वक्री स्थिति 4 नंवबर तक रहेगी. यानि की 5 महीने तक शनि इन राशियों को कष्ट दे सकते हैं. हालांकि कुछ राशियों के लिए ये परिवर्तन अच्छे हैं.


17 जून 2023 की रात 10 बजकर 48 मिनट से लेकर 4 नंवबर सुबह 8 बजकर 26 मिनट तक शनि वक्री रहेंगे और इसका प्रभाव भी सभी 12 राशियों पर होगा. कुंभ राशि में वक्री हो रहे शनिदेव का प्रभाव कुंभ के साथ ही तीन और राशियों पर नकारात्मक रहेगा.


मेष राशि
शनिदेव आपसे बहुत मेहनत कराएंगे.
सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
कार्यस्थल पर बहुत काम करना होगा.
शारीरिक और मानसिक तनाव हो सकता है.
लेकिन जो लोग बिजनेस करते हैं उनके लिए समय भारी नहीं है.


कर्क राशि
शनि का वक्री होना वो भी 8वें भाव में शुभ नहीं हैं.
आपको ऑफिस में बहुत काम करना होगा.
हो सकता है आपको मेहनत के अनुसार फल ना मिलें.
आपकी सेहत गिर सकती है, लापरवाही ना करें.
गाड़ी चलाते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है.
जिंदगी में समस्या को चरण शुरु होगा जो 5 महीने तक रहेगा.


तुला राशि
आपको अपनी मां की सेहत का ध्यान रखना होगा.
ये समय फलदायी नहीं होगा.
नौकरी में किसी भी तरह का बदलाव बेकार रहेगा.
जहां है वहीं काम करें भविष्य में फायदा मिलेगा.


कुंभ राशि
शनि वक्री होकर आपको मानसिक तनाव देंगे.
कोई भी फैसला बिना सोचे समझें ना करें.
वरना बाद में आपको पछतावा होगा.
वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी.
अपनी सेहत का ध्यान रखें.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )