Shattila Ekadashi 2024: माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन किया गया दान पापों से मुक्ति दिलाता है. षटतिला एकादशी पर तिल के उपाय घर में सुख समृद्धि कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mauni Amavasya 2024 : 9 या 10 फरवरी कब है मौनी अमावस्या, भूलकर भी ना करें ये गलतियां


षटतिला शब्द- 6 तरह के तिल से मिलकर बना है. षटतिला एकादशी पर तिल के प्रयोग से सुख समृद्धि और धन संपदा की प्राप्ति होती है. तिल को भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न माना जाता है. ऐसे में तिल के उपाय पितरों का आशीर्वाद भी दिला सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको षटतिला एकादशी के दिन तिल का उपाय कैसे करना है.



षटतिला एकादशी के दिन स्नान दान किया जाता है. पवित्र नदी में स्नान नहीं कर पायें तो घर में बाल्टी में थोड़ा गंगाजल डालकर उसमें थोड़े तिल डाल लें और फिर स्नान करें. इस दिन तिल का उबटन भी लगाया जा सकता है. जिससे रोगों से मुक्ति मिलती है. ये ही नहीं इस दिन अंजुलि में जल और तिल डालकर पितरों को अर्पित करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.


षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन हवन किया जाता है और हवन अग्नि में तिल को समर्पित किया जाता है. अगर इस दिन किसी को तिल का दान किया जाए तो शुभ फलों की प्राप्ति भी संभव है. काले तिल का दान अगर इस दिन किया जाए तो शनिदेव के अशुभ फलों से मुक्ति मिलती है.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)