Dream : किसी के प्रति प्यार होना और उसी प्यार को सपने में देखने के भी कई मायने होते हैं, तो चलिए बताते हैं कि स्वप्नशास्त्र में इस बारे में क्या कहता है. अगर आपने अपने प्यार के साथ सपने में रिश्ता बनाया है या फिर किस किया है तो फिर ये आपके आने वाले भविष्य की तरफ इशारा कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने देखना आम बात है. लेकिन कभी कभी ऐसे सपने आप देखते हैं. जिसके बाद आप कभी खुशी से तो कभी डर कर जाग जाते है. ऐसा ही एक सपना है किसी से प्यार करना या फिर सेक्स या किस करना. अगर आपने ऐसा कोई सपना देखा है तो फिर ये आपके भविष्य की तरफ इशारा कर रहे हैं.



अगर कोई सपने में अपने लव मेट के साथ रिश्ता बना रहा है तो इसका अर्थ है कि आपका रिश्ता काफी बेहतर स्थिति में है और आने वाली वक्त में ये और मजबूत होगा. अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो फिर आप एक खुशनुमा दांपत्य जीवन की तरफ बढ़ रहे हैं.


अगर आप अपने लवर के साथ ऐसा कोई सपना देखते हैं और अभी तक आपकी शादी नहीं हुई है तो फिर इसका अर्थ है कि आपकी जल्दी शादी होगी और आने वाले दिनों में आपको कोई गुड न्यूज मिलने वाली है और रूका काम भी बनने वाला है.



अगर आपने सपने में किसी को किस किया है तो ये भी शुभ संकेत हैं. अगर आप खुद को किसी दूसरे को लिपकिस करते देख रहे हैं तो ये आध्यात्म की तरफ आपका झुकाव दिखाता है. वहीं आपका रिश्ते को लेकर जिम्मेदाराना रवैय्या दिखलाता है. ये भी हो सकता है कि आप किसी नए रिश्ते में एंट्री ले रहे है.


सपने में किसी के गालों को चूमना बेहद शुभ है. इसका अर्थ है आप जिसे सपने में देख रहे हैं. उसे बहुत प्यार करते हैं. आपको उनका तौर तरीका और बात व्यवहार काफी पसंद है. किसी के गालों पर सपने में चूमना उसके प्रति सम्मान-प्यार और लगाव को दर्शाता है. वहीं अगर आप शादीशुदा है तो जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहने वाले हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)