Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का अपना महत्व है क्योंकि किसी भी ग्रह की चाल में हुई थोड़ा सा भी बदलाव 12 राशियों के जीवन को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. लेकिन जब बात शनिदेव की होती है, तो ये प्रभाव लंबे वक्त तक रहता है. फिलहाल कुंभ राशि में विराजमान शनिदेव 24 नवंबर को शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह राहु है और राशि कुंभ है. वर्तमान में शनिदेव वैसे भी कुंभ में विराजमान हैं, ऐसे में कुछ राशियों के लिए धनलाभ के योग बन रहे हैं. ये भाग्यशाली राशियां जिन पर शनिदेव की कृपा इस बार बरसने वाली है, वो हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनि का नक्षत्र परिवर्तन कब होगा
24 नवंबर दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर ये परिवर्तन होगा जो 6 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट तक यूं ही बना रहेगा.


सिंह 
आपके प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
करियर को लेकर नए मुकाम आप हासिल करेंगे.
बिजनेस करते हैं तो मुनाफा होगा.
कार्यक्षेत्र में सफलता कदम चूमेगी.


मेष
ये समय इच्छा पूर्ति कराने वाला होगा.
आपके सारे जानकार आपकी मदद करेंगे.
जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता मिलेगी.
आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
धनलाभ और आर्थिक उन्नति के योग है.


वृषभ
जिन लोगों के पास नौकरी नहीं हैं उन्हे नौकरी मिलेगी.
नौकरीपेशा लोगों को करियर में सफलता के मौके मिलेंगे.
विदेश यात्रा से फायदा हो सकता है.
सेहत अच्छी रहेगी और समय अच्छा बीतेगा.


(Disclaimer : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह लें)