Vastu Tips : हिंदू धर्म में हर दिन को देवी-देवता को समर्पित किया गया है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. भगवान शिव के रूद्रावतार हनुमान जी का नाम जपने और पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं. हनुमान जी के भक्तों को शनिदेव भी परेशान करने से पहले सोचते हैं. इन लोगों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव कम ही होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. वास्तु के अनुसार भी मंगलवार के दिन कभी भी ये काम नहीं करने चाहिए.   वरना हनुमान जी आपसे रुष्ट हो सकते हैं और आपको कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.


मेकअप
ये ही नहीं मंगलवार के दिन महिलाओं को श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने पर वैवाहिक जीवन में कड़वाहट खुल जाती है और लड़ाई झगड़े होते हैं.


ये ना खरीदें
मंगलवार के दिन भूलकर भी लोहा, स्टील से बने बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. साथ ही मंगलवार के दिन धारदार चीजें जैसे की चाकू, नेल कटर या कैंची भी नहीं खरीदनी चाहिए. यहीं नहीं मंगलवार के दिन बाल या नाखून भी नहीं काटने चाहिए. जो भी इन नियमों को नहीं मानता वो जल्दी है कंगाल हो जाता है.


ना पैसे दें ना लें
मंगलवार के दिन ना तो कहीं निवेश करें और ना ही किसी को उधार दें. माना जाता है इस दिन दिया गया उधार कभी वापस नहीं मिलता है. मंगलवार के दिन बहुत जरूरी होने पर आप निवेश का वादा कर सकते हैं और दूसरे दिन देना चाहें तो धन उधार दे सकते हैं


इस रंग को ना पहनें
मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़ों से परहेज करें और हो सके तो नारंगी और केसरिया रंग के कपड़े पहनें. ये रंग हनुमान जी को पसंद है और इन रंगों का प्रयोग करने से हनुमान जी खुश हो जाते हैं.


ये ना खाएं-पिएं
मंगलवार के दिन मांसाहार नहीं खाना चाहिए और शराब को तो हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने पर आपके काम बनते बनते बिगड़ सकते हैं और हनुमान जी आपके रूष्ट हो सकते हैं.