Vastu Tips : वास्तु से जुड़े नियमों की अनदेखी जीवन में परेशानियों की एंट्री हो जाती है. वास्तु दोष (Vastu dosh) अगर हमारे जीवन में एक बार परेशानियां खड़ी कर दें, तो ये बिना उपाय किये ये काफी समय तक हमें प्रभावित करते हैं. घर में मंदिर, बेडरूम, स्टडी, लिविंग रूम, किचन, बाथरूम को भी वास्तु के अनुसार होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा करने से ही घर में शुभता बढ़ेगी और सकारात्मकता बनी रहती है, जो आपके घर में सुख समृद्धि को लेकर आएगी.  और  घर के सदस्य तरक्की करेंगे. लेकिन  अक्सर लोग घर के स्टोर रूम से जुड़े वास्तु (Vastu) को नजरअंदाज कर देते हैं.


ईशान कोण 
घरों में कभी भी ईशान कोण में स्टोर रूम ना हो. अगर ऐसा है तो इसे  तुरंत बदले. वरना घर के बच्चों के पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो सकती है. घर की उत्तर और पूर्व के बीच ईशान कोण होता है.जो पवित्र स्थान है. यहां घर का कचरा या बेकार सामान रखना आपके लिए परेशानी का सबब हो सकता है.


कहां हो स्टोर रूम
स्टोर रूम को हमेशा अपने घर के पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए. हो सके तो दिशा ऐसी रखें कि कुछ हिस्सा पश्चिम में हो तो कुछ दक्षिण में हो. ऐसे घर में हमेशा सदस्य खुश रहते है. फैसले सही लिये जाते हैं और पॉजिटिविटी बनी रहती है. 


स्टोर रूम कैसा हो
वास्तु के अनुसार अगर संभव हो, तो हर घर में स्टोर रूम के लिए स्पेस जरूर रखना चाहिए. हालांकि, इसका आकार छोटा ही रखें तो बेहतर होगा, क्योंकि इसमें अगर कोई व्यक्ति वक्त बिताने लगे या रहने लगता है, तो वो स्वभाव से जिद्दी और चिड़चिड़ा भी हो सकता है.


स्टोर रूम की दिशा
नये घर में स्टोर रूम की दिशा का ध्यान रखें इसे पूर्व दिशा में बिल्कुल ना रखें. ऐसा होने पर नेगेटिविटी और परेशानियां घर में बनी रहती है और अगर आपका स्टोर रूम इन दिशा में पहले से ही बना है तो वास्तु नियमों के अनुसार ही उपाय करें.


अगर आपके घर में स्टोर रूम नहीं है. तो कभी भी बेडरूम में मचान या टांड जैसी जगह ना बनाएं. ये आपको मानसिक तनाव देगा. आपके बेडरूम में कभी कोई स्टोर रूम जैसी व्यवस्था नहीं होनी चाहिए.  जहां भी स्टोर रूम हो वहां की सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)