सुहागिनें आज जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी खुद कहेंगी, सौभाग्यवती भव:
Vat Savitri Puja 2023 : आज वट सावित्री व्रत हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या और पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 18 मई 2023 को रात में 9 बजकर 42 मिनट से लेकर 19 मई को रात 9 बजकर 22 मिनट तक है. इसलिए आज ही ये व्रत रखा जा रहा है.
Vat Savitri Upay : आज वट सावित्री व्रत करने वाली सुहागिनें पति की लंबी आयु और घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए व्रत करती है. अगर आपके घर में कलह, बीमारी,आर्थिक परेशानी या फिर वैवाहिक सुख की कमी हो तो इन उपायों से आपको जरूर लाभ मिलेगा.
आज वट सावित्री के दिन बन रहे शुभ योग में पूजा के बाद किए गये ये उपाय आपके जीवन में खुशियां भर देंगे.
आज शिवयोग भी है जो दोपहर 2 बजकर 48 मिनट से शुरू होगा. इस समय पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होगी.
वट सावित्री के दिन सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर उसमें काला सुरमा डाल दें. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी.
वट वृक्ष पर मीठा दूध चढ़ाएं और परिक्रम के समय शनि मंत्र का जप करें. घर में सुख शांति और पति का प्यार मिलेगा.
वट वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाकर विष्णु जी का ध्यान करें. पारिवारिक कलह दूर होगी.
घर से बीमारी को भगाने के लिए मरीज के सिर के सिरहाने वट वृक्ष की जड़ रखें. स्वास्थ्य लाभ होगा.
काले कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाएं तो शनिदेव की कृपा मिलेगी.
शनि जयंती साथ होने के चलते अगर आज घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला पहन सके तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
काले कपड़े, नीलम, 800 ग्राम सरसों का तेल दान करें और शनिदेव की कृपा पाएं.
आज शनि दोष को दूर करने के लिए शनिदेव की आराधना जरूर करें.
अगर आप इस बार इन उपायों को नहीं कर पाते हैं तो 4 जून 2023 को वट सावित्री व्रत के दिन भी ये उपाय कर सकते हैं.अगला वट सावित्री व्रत 3 जून शनिवार के दिन किया जाएगा.