जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा नया शहर, नजदीक होंगे दो-दो एक्सप्रेसवे, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519953

जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा नया शहर, नजदीक होंगे दो-दो एक्सप्रेसवे, जानें डिटेल

Uttar Pradesh News: आने वाले वक्त में जेवर एयरपोर्ट के पास एक नया शहर बसने जा रहा है. इस शहर के पास से दो दो एक्सप्रेसवे होकर गुजरेंगे.

jewar faridabad

Jewar Airport: यूपी के जेवर से फरीदाबाद तक बन रहे एक्सप्रेसवे के पास एक नया शहर बसने जा रहा है. आने वाले समय में यहां व्यापार के भारी अवसर हैं. इस नए शहर से यूपी और हरियाणा दोनों को लाभ होगा. आने वाले वक्त में यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं शहर में लोगों के लिए घर भी बनेंगे. यह शहर कुंडली, गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे के पास होगा.

इस दिशा में 19 गांवों को नियंत्रण क्षेत्र में लिया गया है. आपको बता दें कि फ़रीदाबाद जेवर एक्सप्रेसवे अगले साल जून तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. अब सरकार ने 19 गांवों को अपने नियंत्रण क्षेत्र में ले लिया है. ये गांव पलवल में आते हैं.

यह शहर दो दो एक्सप्रेसवे के पास होगा. इस बाबत प्लानिंग भी शुरू हो गई है. मामले में फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी इस दिशा में काम कर रही है. प्लानिंग के मुताबिक एक्सप्रेसवे के साथ और यमुना किनारे के गांवों को शामिल किए जाने पर काम हो रहा है.

अब पलवल के 19 गांवों को नियंत्रण क्षेत्र में शामिल किया गया है. ये गांव यमुना के काफी नजदीक हैं. पलवल के जो गांव नियंत्रण में लिए जाने हैं वे हैं- शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़, शेखपुर.

यह भी पढ़ें- 

UP School Closed: नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे NCR में 12वीं तक के स्कूल बंद, GRAP 4 पर सुप्रीम कोर्ट का फरमान

 GRAP 4 Rules: नोएडा और गाजियाबाद में भी बंद होंगे स्कूल, गंभीर प्रदूषण के बाद NCR में इमरजेंसी जैसे हालात

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news