Sapotra : राजस्थान के करौली के खेड़ला के नीमोदा गांव में एक कुनबे के झगड़े में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का शव सपोटरा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के अनुसार मृतक के भाई बाबूलाल गुर्जर ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका भाई फूलसिंह रेलवे स्टेशन नीमोदा पर सामान खरीदने गया था. इस दौरान कुनबे के ही आरोपी भौरू,रूपसिंह,धर्मसिंह,अमरसिंह और रामसिंह ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी,फरसा से हमला कर दिया.


Aaj Ka Rashifal : मेष को प्यार में मिलेगा धोखा, तुला बॉस से बहस ना करें


जानकारी के मुताबिक पीड़ित के हाथों को काट दिया गया और उसके सिर पर जानलेवा हमला किया गया और मौके पर ही फूलसिंह की मौत हो गयी. वारदात की सूचना मिलने पर सीओ कैलादेवी गिर्राज प्रसाद मीणा और सीआई डॉ उदयभानसिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा में मोर्चरी में लाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.


पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि मृतक फूलसिंह और आरोपी पक्ष एक ही कुनबे के सदस्य है. आरोपी मृतक के रिश्ते में भतीजे लगते हैं. मृतक और आरोपियों के बीच सालों पुरानी रंजिश थी. मृतक के भाई की शिकायत पर सपोटरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.


रिपोर्टर : आशीष चतुर्वेदी


करौली की खबरों के लिए क्लिक करें


जनवरी 2023 तक इन चार राशि वालों के कदम चूमेगी सफलता, होगा फायदा ही फायदा