Lucknow News: दुबग्गा में बेकाबू कंटेनर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2575564

Lucknow News: दुबग्गा में बेकाबू कंटेनर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक घायल

Dubagga News: दुबग्गा में अंडरपास के पास भीषण सड़क हादसा. तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई और कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Lucknow News

Dubagga News: दुबग्गा में झांखरबाग अंडरपास के ऊपर किसान पथ (आउटर रिंग रोड) पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज गति कंटेनर ने मार दी टक्कर
घटना मंगलवार को हुई, जब राजस्थान के डींग के कामा गांव निवासी ट्रक चालक 'घन सिंह' खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्रक में पीछे से घुसकर टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक चालक घन सिंह की मौके पर मौत हो गई. कंटेनर चालक 'निर्मल' को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया.  

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Trending news