Todabhim: राजस्थान के करौली की टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के बालघाट क्षेत्र के गांव मोहनपुरा के पास बंदा में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग 15 बालक घायल हो गए. जिनमें से गंभीर हालत होने पर चार बालकों को जयपुर रेफर किया है. वहीं, शेष बच्चों का इलाज गुढ़ाचंद्रजी सरकारी अस्पताल में चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालघाट क्षेत्र के मोहनपुरा के पास बंदा में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नादौती कस्बे के महावीर पब्लिक स्कूल की एक बस सुबह करीब 8:00 बजे मोहनपुरा गांव से बच्चों को लेकर नादौती जा रही थी तभी भीला पाड़ा रोड पर मोहनपुरा के बंदा में अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे बंदा में गिर गई, जिससे लगभग 15 बच्चे घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई तथा ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. उसके बाद निजी वाहनों से पास ही गुढ़ाचंद्रजी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.. जहां चार बालकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है.


यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: सोना और चांदी कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, ताजा भाव कर देंगे हैरान


चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहनपुरा से नादौती की तरफ तेज गति से स्कूल बस जा रही थी जो अचानक संतुलन खराब होने से सड़क से लगभग 10 फीट नीचे बंदा में कूद गई. ग्रामीणों ने बताया कि बस तेज गति में थी और चालक के नियंत्रण में नहीं थी जिसके कारण हादसा हुआ है. बस के सड़क से नीचे गिरते ही चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला. साथ ही निजी साधनों की मदद से गुढ़ाचंद्रजी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां बच्चों का उपचार जारी है. 4 बच्चों को जयपुर रेफर किया गया है.


Report: Ashish Chaturvedi