Karauli: गुढ़ाचंद्र कस्बा स्थित जैन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर समाज के लोगों ने करौली कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंप कर चोरी की घटना का खुलासा करने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान जैन समाज के लोगों ने एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया से फोन पर वार्ता की. एसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया चोरी कि घटना से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. समाज के लोग पिछले 3 दिन से अपने प्रतिष्ठान बंद कर बैठे हैं. यहां गौरतलब है कि गुरुवार सुबह करीब 3 बजे कस्बे के जैन मंदिर में अज्ञात 5-7 बदमाश घुसे और भगवान महावीर की मूर्ति चुराने लगे. तोड़फोड़ की आवाज होने पर मंदिर का चौकीदार परसादी माली भी जाग गया.


ये भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए बंसी पहाड़पुर का पत्थर मिलेगा जल्द, जानें क्यों?


जिस पर बदमाशों ने चौकीदार के मुंह पर टेप लगा दिया. साथ ही चौकीदार के हाथ उसी के द्वारा पहनी धोती से बांध दिए. इसके बाद करीब 500 वर्ष पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति, कुछ छोटी-बड़ी भगवान आदिनाथ, महावीर की अष्ट धातु और अन्य धातुओं से बनी मूर्तियां, यंत्र, चांदी के छत्र आभूषण आदि चोरी कर ले गए.


चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट गए. पुलिस हार्ड डिस्क को लेकर कैमरे के फुटेज जुटाने के प्रयास कर रही है. चोरी के बाद जैसे-तैसे चौकीदार ने मंदिर से बाहर निकल कर लोगों को घटना की जानकारी दी. जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष शंभू दयाल ने जैन मंदिर में चोरी की एफआईआर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिन को आधार बनाकर जांच की जा रही है.


रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी