करौली: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला कलेक्ट्रेट स्थित सूचना केंद्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भरत लाल मीणा , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया और चाचा नेहरू के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जाना. फोटो प्रदर्शनी मे पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया गया जिनके माध्यम से बच्चों ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे किए गए कार्यो के बारे में जाना.


सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस के मौके पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया . फोटो प्रदर्शनी में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया गया, जिन्हें विभिन्न स्कूलों के आए बच्चों द्वारा सराहा गया.


प्रदर्शनी शाम 6 बजे तक विभिन्न विद्यालयों के बालक बालिका और आमजन के लिए खुली रहेगी. इस दौरान बाल दिवस के मौके पर जिले के कई स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया . वहीं विद्यालयों में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया .


Reporter- Ashish Chaturvedi