Hindaun News, Karauli :पति को तीन महीने से सैलरी नहीं, कपकपाती सर्दी में पानी की टंकी पर चढ़ी पत्नी, घर पर बच्चे बीमार
Hindaun News, Karauli : बकाया चल रहे मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एक दम्पति हिण्डौन में प्रहलाद कुंड के पास मुकन्दपुरा मार्ग स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की टँकी पर चढ़ गया. वहां मौजूद अन्य कार्मिकों ने काफी देर तक समझाइश की लेकिन दम्पत्ति नीचे नहीं उतरे.
Hindaun News, Karauli : राजस्थान के हिण्डौन में प्रहलाद कुंड के पास मुकन्दपुरा मार्ग स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की टँकी पर एक दंपति चढ़ गया और विरोध जताया. आप को बता दें हिण्डौन के सीवरेज प्लांट पर नाईट वॉच कम्पनी ने वर्ष 2020 में सुरक्षा गार्ड की भर्ती की.
इस भर्ती में करीब 20 सुरक्षा गार्ड लगाए गए और प्रतिमाह 12 हजार रुपए मानदेय पर कार्य कर रहे सुरक्षा गार्डों का वर्ष 2022 के अक्टूबर,नवम्बर और दिसम्बर का मानदेय अटका हुआ है, जिसका भुगतान अभी तक नही हुआ है.
बताया जा रहा है कि नाईट वाच कम्पनी का टेंडर गत वर्ष दिसम्बर में ही समाप्त हो गया. मंगलवार को बकाया मानदेय की मांग को लेकर सुरक्षा गार्ड पद पर कार्यरत रहा युवक देवेश शर्मा और उसकी पत्नी चौबे के बन्ध स्थित एसटीपी कार्यालय पहुंचे.
वहां मौजूद लेखाकार हंस गर्ग से मुलाकात कर मानदेय भुगतान की बात कही. जिस पर लेखाकार द्वारा उन्हें उक्त एजेंसी के अधिकारियों से सम्पर्क करने की बात दोनों से कह उन्हें वापिस भेज दिया. जिसके बाद दम्पत्ति प्रहलाद कुंड के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे.
मौके पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड और प्लांट इंचार्ज ने उन्हें अंदर प्रवेश से रोका लेकिन दोनों अंदर प्रवेश कर सीवरेज की टंकी पर चढ़ गए. सीवरेज प्लांट इंचार्ज नवीन उपाध्याय ने बताया दोपहर करीब एक बजे देवेश ओर उसकी पत्नी प्लांट में घुसकर टंकी पर चढ़ गए.
इधर महिला ने टंकी पर खड़े होकर बताया उनके दो बच्चे कई दिनों से बीमार है. वह स्वयं भी सांस सम्बन्धी बीमारी से परेशान है. चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराना सम्भव नहीं है. उसके पति के बकाया चल रहे मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा.
उन्होंने इसके लिए एल एन टी कम्पनी के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. इस दौरान अन्य सुरक्षा गार्डों ने भी बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग रखी.