Karauli: प्रदर्शन कर पीड़ित उपभोक्ताओं ने चिटफंड कंपनियों पर ठगी के लगाए आरोप
Karauli News: चिटफंड कंपनियों से पीड़ित जमा कर्ता और अभिकर्ता द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जमाकर्ता और अभिकर्ताओं ने चिटफंड कंपनियों पर लोगों से जमा के नाम पर ठगी के आरोप लगाए हैं.
Karauli: चिटफंड कंपनियों से पीड़ित जमा कर्ता और अभिकर्ता द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. जमाकर्ताओं ने सरकार से निवेश किया हुआ पैसा वापस दिलाने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान जमाकर्ता और अभिकर्ताओं ने चिटफंड कंपनियों पर गरीब और बेसहारा लोगों से जमा के नाम पर ठगी के आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- सरकार के नुमाइंदों द्वारा कलेक्टर को बाहर निकालने की घटना दुखद: मंत्री अर्जुन लाल
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संघ अध्यक्ष बृजमोहन योगी ने बताया कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों द्वारा अपनी शाखाएं खोल कर भोले-भाले, गरीब और अशिक्षित हजारों लोगों को निवेश के नाम पर ठगा जाता है. ऐसे लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की शिकायत के बाद भी अभी तक निपटारा नहीं हुआ है. जमा कर्ताओं के साथ हुए अन्याय का प्रतिकार करने और देशभर में बड्स एक्ट 2019 और अन्य कानूनों की पालना सुनिश्चित करने के लिए ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है.
धरने के दौरान ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जिले में बड्स एक्ट 2019 की अनुपालन सुनिश्चित करने, जमा कर्ताओं, अभिकर्ता द्वारा दर्ज मुकदमों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने, जमाकर्ताओं, अभिकर्ताओं को राहत, सहायता और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करवा कर उनके पैसे वापस दिलाए जिससे गरीब लोगों को उनकी मेहनत की कमाई मिल सके.
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं उनका कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरान मुरारीलाल, लाखन सिंह, योगेंद्र महावर, राजकिशोर, हरिमोहन, केदार प्रसाद, रमेश चंद, भंवरलाल आदि मौजूद रहे.
Reporter- Ashish Chaturvedi