करौली से बड़ी खबर, कैलामाता के दर्शनों के लिए जा रहा था जत्था, 17 यात्री चम्बल नदी पार करने के दौरान डूबे
करौली से बड़ी खबर सामने आई है. कैलामाता के दर्शनों के लिए जा रहे जत्थे के 17 यात्री चम्बल नदी पार करने के दौरान डूब गए. हालांकि 10 लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
Karauli: जिले के मण्डरायल क्षेत्र में चम्बल नदी पार करने के दौरान शनिवार सुबह करीब 17 पदयात्री डूब गए. हालांकि इनमें से 10 लोग को सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए जबकि 5 लापता है और दो के शव मिले हैं. यह सभी मध्यप्रदेश से करौली जिले के आस्थाधाम कैलामाता के दर्शन करने के लिए पदयात्रा करके आ रहे थे.
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के चिलाद गांव निवासी करीब 17 पदयात्रियों का जत्था कैलामाता के दर्शनों के लिए रवाना हुआ था. शनिवार सुबह मण्डरायल क्षेत्र के रोंधई गांव के पास चम्बल नदी जत्था पार कर रहा था. तभी अचानक वे गहरे पानी में चले गए और एक के बाद एक यात्री डूबता चला गया.
चीख-पुकार सुनकर समीप से लोग दौड़े और कुछ यात्रियों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया. इस दौरान 10 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि अभी 5 लोगों का कोई पता नहीं चला है. मृतकों मे कल्लो और देवकीनंदन दो के शव मिले हैं जिन्हें मध्यप्रदेश स्थित कैम्प पहुंचाया गया. सूचना पर करौली से जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, मेडिकल टीम, सिविल डिफेंस की टीम आदि मौके पर पहुंचे.
घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.लापता पांच यात्रियों की एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम तलाश मे जुटी है. सूचना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-