Karauli: हिंडौन में तेज रफ्तार टेंपो ने मारी युवक को टक्कर, मौके पर हुई मौत, कटकड़ गांव की है घटना
Karauli: करौली के हिण्डौन के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकड़ गांव के समीप तेज रफ्तार टैंपू ने एक गाड़िया लोहार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार हो गया. मृतक के शव को हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Karauli: करौली के हिण्डौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटकड़ गांव के समीप गाड़िया लोहार रमेश पुत्र नैना उम्र 30 वर्ष को एक तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे वह अचेत होकर गिर गया. सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिन्होंने उसे हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया तथा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
घटना के बाद चालक टेंपो लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर हिंडौन सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां परिजनों की ओर से पेश किए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस टेंपो चालक की तलाश में जुटी है. हिंडौन सदर थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों की प्राथमिकी पर घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्र के लोगों से भी दुर्घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है. वही टेंपो चालक के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस टेंपो चालक की तलाश में जुटी है.