Karauli news: राजस्थान के करौली पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने मंगलवार शाम पदभार संभाला. करौली पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान एएसपी सुरेश जैफ, डीएसपी अमित शुभम सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस बेड़े में फेर बदल किया
पदभार संभालने के बाद मंगलवार देर रात एसपी ने जिला पुलिस बेड़े में फेर बदल किया. एसपी ने 7 पुलिस निरीक्षक और 14 पुलिस उप निरीक्षकों के तबादला किए.




 इससे पहले उन्होंने एसपी कार्यालय पहुंच पदभार संभाला. इस दौरान एएसपी सुरेश जैफ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया.




 एसपी ने सुनील कुमार को करौली कोतवाली थानाधिकारी, योगेंद्र कुमार शर्मा थानाधिकारी सदर थाना करौली, नीरज कुमार यातायात प्रभारी करौली,गिर्राज प्रसाद थानाधिकारी हिण्डौन, मीना वर्मा DST टीम प्रभारी, अनिल कुमार गौतम थानाधिकारी सपोटरा,


राजवीर सिंह थानाधिकारी मंडरायल, वासुदेव थानाधिकारी लांगरा, कैलाशचंद थानाधिकारी श्रीमहावीरजी, रूकमणी थानाधिकारी कुडगांव,अवजीत कुमार मीना थानाधिकारी कैलादेवी, सुमन कुमार चौधरी थानाधिकारी सूरौठ, महेंद्र सिंह थानाधिकारी मासलपुर,मानसिंह थानाधिकारी करणपुर के नियुक्ति आदेश जारी किए है.


यह भी पढ़ें:प्रेमाराम हत्याकांड में दूसरे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम,परिवार कर रहा गिरफ्तारी की मांग



यह भी पढ़ें: 'अबकी बार 400 पार' पर PCC चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान,कहा-बीजेपी सरकार का हनीमून नहीं....


यह भी पढ़े:जोगेश्वर गर्ग ने किया आयुर्वेद का शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ,रोगियों की होगी निशुल्क चिकित्सा