Nagaur news: राजस्थान के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के खामियाद गांव में तीन दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सोमवार से लगातार अब तक परिजनों व ग्रामीणों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है.
Trending Photos
Nagaur news: राजस्थान के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के खामियाद गांव में तीन दिन पूर्व हुई एक व्यक्ति की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सोमवार से लगातार अब तक परिजनों व ग्रामीणों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है.
हत्यारों को गिरफ्तार करने के अलावा पीड़ित पक्ष की मदद से जुड़ी कई ऐसी मांगे है. जिनको लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार रात को भी धरनार्थी मोर्चरी के सामने बैठे रहे. लेकिन फिलहाल अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है.
मामला लाडनूं थाना क्षेत्र का है. यहां खामियाद गांव में सोमवार सुबह प्रेमाराम बावरी नामक व्यक्ति का शव मिला. आसपास के लोगों की सूचना के बाद मृतक के परिजन व लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव हो स्थानीय मोर्चरी में रखवाया. लेकिन अभी तक बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.
दरअसल मृतक के परिवार की तरफ से प्रेमाराम की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया गया. इसके बाद लाडनूं पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज कर लिया. लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के चलते ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजनों ने सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया.
ऐसे में मंगलवार रात्रि को भी धरना जारी रहा. पीड़ित पक्ष में स्थानीय प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. ऐसे में परिजनों में प्रशासन के प्रति रोष भी देखा जा रहा है. मृतक के परिजनों ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. तब तक यह धरना जारी रहेगा.
जानकारी के लिए बता दे की मृतक के भाई किशोर राम ने प्रेमाराम की पत्नी सहित कुल चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सोमवार से मोर्चरी के सामने चल रहे धरने को श्री आनंद परिवार सेवा समिति और भीम आर्मी ने समर्थन दिया है. इस बारे में मंजीत पाल सिंह ने बताया कि हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा. तब तक यह धरना जारी रहेगा.