Karauli news: राजस्थान के करौली जिले के हिण्डौन में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 17 करोड़ की लागत से बनाई जा रही सीसी सड़क में नियम कायदों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. लोगों का आरोप है कि संवेदक ने पुरानी सड़क की खुदाई किए बिना ही उसके ऊपर नई सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डौन के अभियंताओं पर भी संवेदक से मिली भगत के आरोप लगाए. लोगों का कहना है कि हिण्डौन में 17 करोड़ की लागत से 3.20 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क का निर्माण हिण्डौन रेलवे ओवरब्रिज से हिंडौन कोतवाली तक होना है. कार्य जुलाई 2022 में शुरू हुआ तथा मई 2023 में से पूरा करना था. लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी संवेदक ने सड़क की एक तरफ की लाइन का कार्य भी पूरा नहीं किया है. इसके अलावा फुटपाथ डिवाइडर और नलिका कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है.


 इसी बीच संवेदक ने सड़क की दूसरी लाइन का सड़क कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि जी शेड्यूल के अनुसार संवेदक को पुरानी सड़क की खुदाई कर 6 इंची जीएसबी, 8 इंची पीसीसी तथा 12 इंची सीसी सड़क बननी थी. लेकिन अभियंताओं से मिली भगत कर संवेदक पुरानी सड़क को खोदे बिना उसके ऊपर ही सीसी सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया. जबकि सड़क की एक लाइन का कार्य पुरानी सड़क की खुदाई के बाद किया गया है.


यह भी पढ़े-  साथ या बगावत! 12 अक्टूबर को फैसला, BJP में 11 से अधिक क्षेत्रों में टिकट को लेकर बवाल


जिसको लेकर हिण्डौन के नगर परिषद पार्षदों, व्यापारियों एवं आम लोगों ने विरोध जताया तथा बीच सड़क पर फर्श बिछाकर धरने पर बैठ गए. सूचना पर हिण्डौन नई मंडी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा समझाइशकर धरना समाप्त करवाया. इसके बाद सभी लोग हिण्डौन एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा एसडीम सुरेश हरसोलिया से मामले की शिकायत की. जिस पर एसडीएम ने संवेदक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को भी अपने कार्यालय में बुला लिया तथा सभी लोगों से चर्चा करने के बाद संवेदक व पीडब्ल्यूडी अभियंताओं को जी शेड्यूल के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए. इसके बाद संवेदक ने सड़क निर्माण कार्य रोक दिया. उल्लेखनीय की समय अवधि निकालने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसके चलते हिंडौन शहर में आए दिन जाम की स्थिति रहती है. वही दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है