karauli news: मामले में पुलिस ने युवती की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी गोलू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है जो कि उसका प्रेमी ही बताया गया है.पुलिस ने मामले में आरोपी के पिता को भी घटना में सहयोग करने का अंदेशा होने के चलते गिरफ्तार किया है.पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है.उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व नादौती थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को उसका प्रेमी गोलू मीणा रात्रि करीब 1:00 बजे भीला पाड़ा गांव में स्थित अपने मकान में लेकर गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.इसके बाद आरोपी ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया.बताया जा रहा है की युवती की सगाई परिवार वालों ने कही कर दी जिससे युवती खुश नहीं थी वह गोलू से ही शादी करना चाहती थी.दूसरे दिन पुलिस ने शव को कुए से निकलवा कर हिंडौन के जिला अस्पताल पहुंचाया तो राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा हिंडौन अस्पताल में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग करने लगे.


कई बार वार्ता हुई लेकिन सहमति नहीं बनी.जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी गोलू मीणा को गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सांसद एवं परिवारजनों से की गई समझाइस पर सहमति बनी.जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को 5 लाख दिलाने की घोषणा की.सांसद एवं भाजपा की ओर से भी पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.जिसके बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए और पुलिस की सुरक्षा के बीच शव को मृतका के गांव पहुंचाया गया.


यह भी पढ़े- इन तस्वीरों में हद से ज्यादा मासूम लगीं उर्फी जावेद, फोटोज पर दुश्मन भी हो जाए फिदा