Karauli: पिछले 2 सप्ताह से पेयजल संकट का सामना कर रहे शहर के वार्ड 14 के महिला-पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और शिकायत सौंपी है. वार्ड वासियों ने शिकायत सौंपकर पाइपलाइन की सफाई कराने, पेयजल सप्लाई समय पर सुनिश्चित कराने की मांग की है. इस दौरान वार्ड वासियों ने जमकर नारेबाजी भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करौली वार्ड 14 के पार्षद राजेश महावर ने बताया कि वार्ड वासी पिछले 12-15 दिनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वार्ड वासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है.


पार्षद ने बताया कि वार्ड की आधी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई हो रही है जबकि आधी पाइपलाइन से सप्लाई नहीं हो पा रही, जिसके चलते वार्डवासी महिला-पुरुष, बच्चे आदि को दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. गर्मी का समय होने के कारण पेयजल संकट से लोगों को अधिक कठिनाई हो रही है. वार्ड वासियों ने अधिकारियों से पाइपलाइन की सफाई कराने, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कराने और पेयजल सप्लाई सुचारू कराने की मांग की है. 


क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्रवासियों ने शिकायत की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद आज एक बार फिर उनके द्वारा अधिकारियों को पेयजल समस्या से अवगत कराया गया है. अगर जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता है और पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होती है तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा.


Reporter: Ashish Chaturvedi


यह भी पढ़ें - 


अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें