Hindaun: ग्राम पंचायत सौमला के गांव धंधावली में संभाग स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौमला ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन सिंह चौधरी थे तथा अध्यक्षता साईं मोटर्स के संचालक व समाजसेवी राजीत सिंह ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में करौली जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, सौमला के पूर्व सरपंच सुगर सिंह भांकर, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शर्मा, समाजसेवी महेश चौधरी एवं अमर सिंह फौजी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. उद्घाटन मैच धंधावली एवं खेड़ी हैवत के बीच खेला गया जिसमें धंधावली की टीम 2-1से विजयी रही.


सरपंच अर्जुन चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि अर्जुन चौधरी ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. इसलिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. कार्यक्रम के दौरान जाट समाज चौबीसा के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह भांकर, गोविंद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह चौधरी, हेमंत चौधरी, शारीरिक शिक्षक युधिष्ठिर चौधरी आदि ने अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया.


मंच संचालन अध्यापक शशि शुक्ला व धर्मवीर सिंह चौधरी ने किया. प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य युधिष्ठिर चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में बंध का नंगला, धंधावली, सौमली, खेड़ी हैवत, सूरौठ, महूं,  कांचरौली, खेड़ला, सवाई माधोपुर, टोडाभीम, भरतपुर, जैसनी, बांल, कनावर, बयाना, श्रीमहावीरजी सहित भरतपुर संभाग की कई टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के तहत प्रतिदिन कई टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे. वहीं समापन समारोह के दौरान विजेता रही टीमों को सम्मानित किया जाएगा. उद्घाटन मैच खेड़ी हैवत व धंधावली के मध्य खेला गया जिसमें धंधावली 2-1 से विजयी रही. मैच रैफरी शारीरिक शिक्षक गोविंद सिंह मीणा, वीरबहादुर सिंह चौधरी व युधिष्ठिर चौधरी रहे.


Reporter-Ashish Chaturvedi


यह भी पढ़ें - Women Health: प्रेगनेंसी बाद चाहती है अनुष्का शर्मा जैसी हेल्थी बॉडी तो,ये एक्सरसाइज होगी फायदेमंद