Karauli, hindaun news: करौली जिले में  जैन संप्रदाय के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर की लगभग 450 साल पुरानी भूगर्भ से निकली पाषाण प्रतिमा को स्वर्ण मंडित रथ में विराजित कर यात्रा मुख्य मंदिर से प्रारंभ होकर गंभीर नदी के तट पहुंची. जैन मुनि चिन्मयानंद की उपस्थिति में आयोजित हुई. रथ यात्रा में देश के विभिन्न शहरों से जैन-अजैनों ने हिस्सा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोभायात्रा  के  दिखे अनोखे नजारे


छोटे बालक केसरिया पताकाएं लेकर आगे बढ़ रहे थे. सबसे पहले धर्म चक्र, ऐरावत हाथी, इसके बाद स्वर्ण मंडित रथ भगवान जिनेंद्र का चल रहा था. बैंड बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे. प्राचीन रथ में विराजित भगवान महावीर के रथ पर सारथी के रूप में हिण्डौन के उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल रथ के सारथी बने. रथ के आगे-आगे ऐरावत हाथी और नाचते गाते श्रद्धालु भगवान महावीर के भक्ति भाव से भगवान जिनेंद्र के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे.


वैदिक पूजा विधान के अनुसार हुए मंत्रोच्चार 


चांदनपुर वाले बाबा का रथ मुख्य मंदिर के कटला परिसर निकल कर मुख्य बाजार होते हुए गंभीर नदी के तट पहुंचा. जहां भगवान श्रीजी का गंभीर नदी के जल से अभिषेक हुआ. पंडित मुकेश शास्त्री ने वैदिक पूजा विधान के अनुसार मंत्रोच्चार कर भगवान श्नीजी  का जलाभिषेक करवाया. इसके बाद भगवान महावीर के रजत कलशों की बोली लगाई.


वापसी में भगवान जितेंद्र की पदयात्रा गंभीर नदी से मुख्य बाजार होती हुई मुख्य मंदिर पहुंची. परम्परा के अनुसार रथ के आगे मीणा समाज के लोग हाथों में लाठियां लेकर चल रहे थे. वहीं वापसी में रथ की अगुवाई गुर्जर समाज के लोगों ने की. श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में चल रहे भगवान महावीर के वार्षिक मेले में रथयात्रा से पहले चांदनपुर वाले बाबा भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक हुआ. भगवान जिनेंद्र का प्रक्षाल, पूजन किया गया.


सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध 


तीन पंक्तियों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. प्रथम पंक्ति में दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के सुरक्षा कर्मचारी रथ यात्रा को सुरक्षा दे रहे थे दूसरी पंक्ति में महावीर वीर सेवक मंडल जयपुर के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध चल रहे थे, तो तीसरी पंक्ति में राजस्थान पुलिस के जवान मुस्तैदी से भगवान जिनेंद्र की रथयात्रा को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे थे.पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. रथ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर  700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.


श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में आयोजित विशाल रथ यात्रा में घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा दर्जनों घोडिय़ां भगवान जिनेंद्र की रथ यात्रा में नृत्य करती दिखी . ढोल की धुन पर नाचती घोड़ियों भगवान जिनेंद्र की रथयात्रा को चार चांद लगा रही थी.


पुलिस बल रहा मौजूद


सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, हिंडौन पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, श्री महावीर जी थाना प्रभारी श्याम सुन्दर सहित 3 पुलिस उपाधीक्षक एवं तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 700 पुलिसकर्मी सुरक्षा इंतजामों को लेकर मेले में मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस मौके पर प्रबंधन कार्य कमेटी के मंत्री महेंद्र कुमार पाटनी,भारत भूषण जैन ,मंदिर प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी सहित कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें-


Dungarpur news: अज्ञात वाहन और कार की जबरदस्त टक्कर, कार सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर


राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का नया कीर्तिमान, RERA में 100 प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड रजिस्टर्ड