Karauli news: शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा उपखंड स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.  आयोजित किए जा रहे महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को अंबेडकर सर्किल से प्रभात फेरी निकाली गई  .प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक प्रेम सिंह माली द्वारा रवाना किया गया  . प्रभात फेरी में स्काउट गाइड, विद्यार्थी, प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे संभागी और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण ने भाग लेकर आमजन में प्रभात फेरी के माध्यम से शांति का संदेश देने का कार्य किया .
 
ये भी पढ़े- पाकिस्तानी गाने Pasoori को T-Series ने रिक्रिएट कर किया रिलीज, अरिजीत सिंह के गाने पर PAK का आया ये मजेदार रिएक्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान प्रभात फेरी में नफरत छोड़ो, दिल को जोड़ो, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो, कश्मीर हो या कन्याकुमारी ,भारत माता एक हमारी आदि नारे लगाते हुए प्रभात फेरी अंबेडकर सर्किल से रवाना होकर पुराना परिवहन कार्यालय, केशवपुरा पुलिया, पुरानी ट्रक यूनियन ,एसपी कार्यालय होते हुए जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर स्थल पहुंची जहां पर सभी प्रभात फेरी में भाग ले रहे संभागी ने गांधीजी का प्रिय भजन गाकर प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया .इस दौरान सह संयोजक फूल सिंह मीणा, करौली ब्लॉक संयोजक समय राज मीणा, हिंडौन सिटी ब्लॉक संयोजक मानसिंह, संचय संस्था के रमेश चंद्र माली, घनश्याम लोधा ,हेमराज,उम्मेद सिंह बेचैन नवल सिंह आदि उपस्थित रहे .