Karauli News: माली समाज के छात्रावास में आगामी 21 फरवरी फुलेरा दौज को होने वाले माली समाज के पांचवे सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंदिर श्री सीताराम जी के सभागार में माली समाज कस्बा करौली की बैठक आयोजित की गई.  बैठक कस्बा अध्यक्ष नेमीचंद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई . बैठक में सम्मेलन की सफलता को लेकर विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन के लिए प्रचार प्रसार करने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान तय किया गया कि गांव गांव ढाणी ढाणी में बैठक आयोजित कर विवाह सम्मेलन की सफलता के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में संस्थान और  विवाह समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह माली ने सभी से अपील की है की विवाह योग्य युवक युवतियों के जोड़ों का पंजीयन कराया जाए पंजीयन के लिए मंदिर में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक विवाह समिति के कार्यालय प्रभारी पंजीयन का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फुलेरा दौज को आयोजित होने वाले समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है . 


इस दौरान विभिन्न तैयारियों को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ों के पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है वही कस्बे ढाणी स्तर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन का लाभ उठा सकें. 


ये रहें मौजूद


इस दौरान करौली पूर्व सभापति बद्री माली, जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तुलसी राम सैनी , नगर परिषद उपसभापति सुनील सैनी, सपोटरा कर्मचारी संघ अध्यक्ष किरोड़ी माली , तहसील अध्यक्ष रमेश चंद माली, पूर्व महासभा अध्यक्ष जयलाल, संस्थान सचिव रामगोपाल, कोषाध्यक्ष कल्याण लाल, इंदर थानेदार , पूर्व पार्षद राम सिंह, नाहरसिंह, भूरा मेंबर, हरीराम,शिवचरण मेंबर, युवा सेवा समिति अध्यक्ष पंकज सैनी, फुले ब्रिगेड जिला प्रमुख बने सिंह, पन्नूसिंह, मोहन लाल, जगदीश,गोपाल टेलर,श्री पटेल, छगन ,गिर्राज ठेकेदार आदि समाज सेवी उपस्थित रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi


यह भी पढ़ें :


Destination Wedding Rajasthan: रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आइये राजस्थान की इन खास जगहों पर, सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद


सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते


लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान