करौली न्यूज: भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर कांग्रेसियों ने पूछे ये सवाल
करौली न्यूज: भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर कांग्रेसियों ने सवाल उठाए हैं.कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में संगठन में कहीं भी गुटबाजी नहीं है. फिर भी सभी को साथ बैठाकर सामंजस्य के प्रयास किए जाएंगे.
Karauli: भाजपा द्वारा चलाए जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सवाल खड़े किए है. कांग्रेसियों ने भाजपाइयों से पूछा है कि राजस्थान क्या नहीं सहेगा. क्या गरीब को 5 सौ रुपए में सिलेंडर मिलना नहीं सहेगा, या 100 यूनिट बिजली फ्री, वृद्धावस्था पेंशन में वृद्धि या राज्य सरकार द्वारा गरीबों को सहायता देना नहीं सहेगा.
करौली के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह तथा पीसीसी के सचिव भूपेंद्र भारद्वाज ने भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर सवाल पूछे हैं.
देश में महंगाई चरम पर-
उन्होंने कहा कि एक बार भाजपा अपने गिरेबान में झांके. केंद्र सरकार महंगाई कम करने का वायदा करके सत्ता में आई थी, जिसमें विफल रही है. पूरे देश में महंगाई चरम पर है, भाजपा शासित राज्यों में जमकर उपद्रव हो रहे हैं. भाजपाई राज्य सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही सहायता को रेवड़ी बांटना बता रहे है.
जबकि भाजपा शासित राज्यों में सभी जगह खुलेआम सरकारी धन लुटाया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकारिणी तैयार कर सूची भिजवा दी गई है. जल्द ही प्रदेश नेतृत्व की सहमति से सूची जारी कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का कार्यालय भी तैयार होगा.
इसके लिए तैयारियां की जा रही है.कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में संगठन में कहीं भी गुटबाजी नहीं है. फिर भी सभी को साथ बैठाकर सामंजस्य के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर एक बार फिर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का विधायक बनाएंगे.इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
पहले भी हो चुकी हैं दो बड़ी मूवीज एक साथ रिलीज, जानिए सनी से क्लैश में आमिर क्या हुआ हाल
iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है डेड, इस सेटिंग्स को अप्लाई करें और देंखे कमाल