Karauli news: राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम घाटी में चल रहे चौड़ाइकरण एवं निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को करीब 11 बजे घाटी में बनाई जा रही नवनिर्मित सुरक्षा दीवार भरवारा कर गिर गई. हादसे के दौरान कार्य कर रहे मजदूर बाल बाल बचे. गनीमत यह रही की एक बड़ी दुर्घटना और अनहोनी होने से बच गई. वहीं घाटी की सुरक्षा दीवार इससे पूर्व में भी दो से तीन बार ढह जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं विभाग अधिकारियों पर गंभीर आरोपों लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- Video: सीमा हैदर और लवर सचिन मीणा में हुआ डांस कॉम्पटीशन, जानें पाकिस्तानी भाभी जीतीं या...


ग्रामीणों का कहना है की घटिया निर्माण 


ग्रामीणों का कहना है की घटिया निर्माण सामग्री के चलते एवं मापदंडों के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण घाटी की सुरक्षा दीवार बनाने के दौरान बार-बार गिर जाती है. जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.वही ग्रामीणों का आरोप है कि टोडाभीम घाटी को लगभग 10 फिट तक नीचे करने की बजाय उसे ऊंचा कर दिया है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही घाटी के चौड़ाइकरण एवं निर्माण कार्य को दो माह के लिए बंद किया गया था. 


यह भी पढ़े- राजस्थान न्यूज: सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हुआ खड़ा, जानिए क्या है वजह


लेकिन विभाग के अधिकारियों एवं संवेदक की लापरवाही के चलते 6 से 8 महीने बाद ही अभी तक घाटी का कार्य पूरा नहीं हुआ है. जिससे घाटी के रास्ते को आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है . जिसके चलते वाहन चालकों को 8-10 किलोमीटर का फेरा लगाकर जाना पड़ता है.


 यह भी पढ़े- 48 घंटे बाद शुक्र, इन राशियों के लिए खोल देंगे अपने खजाने का द्वार