Karauli: जमीन का नामांतरण करने के बदले पटवारी ने मांगी रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार
Karauli News: सपोटरा मुख्यालय पर एसीबी करौली इकाई ने कार्रवाई करते हुये श्याम सिंह माली पटवारी पटवार हल्का अमरवाड, तहसील सपोटरा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
Karauli, Sapotra: सपोटरा मुख्यालय पर एसीबी करौली इकाई ने कार्रवाई करते हुये श्याम सिंह माली पटवारी पटवार हल्का अमरवाड, तहसील सपोटरा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने भूमि का नामांतरण खोलने के एवज में 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आरोपी पूर्व में 4 हजार 900 रुपए ले चुका है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की करौली इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. शिकायत में बताया कि भूमि का नामांतकरण खोलने की एवज में श्याम सिंह माली पटवारी पटवार हल्का अमरवाड़ तहसील सपोटरा 11 हजार रुपए रिश्वत मांग कर लगातार परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ें- पिता ने 2 लाख में किया बेटे का सौदा, पैसे ना मिले तो साढ़ू पर कराई झूठी FIR
जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी करौली इकाई उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन के बाद टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुये श्याम सिंह माली पुत्र बहादुर सिंह निवासी करसोली, पुलिस थाना हिण्डौन सदर जिला करौली हाल पटवारी पटवार हल्का अमरवाड़ तहसील सपोटरा को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है.
टीम ने मंगलवार को जाल बिछाया और सपोटरा के आदर्श स्कूल के पास स्थित पटवारी के निजी आवास पर परिवादी को भेजा. जैसे ही परिवादी ने रुपए देकर इशारा किया. टीम ने रंगे हाथ रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ लिया. आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 4 हजार 900 रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका है. एसीबी महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.