करौली की मस्जिदों में हुई ईद की नमाज, विधायक लाखन सिंह मीना, नगर परिषद उपसभापति और ASP सुरेश जैफ दी मुबारकबाद
Karauli News: जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद -उल -फितर का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम जनों ने मजिस्दों में नमाज अता की और अमनो -अमान की दुआ मांगी. इस दौरान दिनभर ईद मुबारक बाद का दौर चला और खीर सिवईयों की दावतों का आयोजन हुआ.
Karauli: जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद -उल -फितर का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम जनों ने मजिस्दों में नमाज अता की और अमनो -अमान की दुआ मांगी. इस दौरान दिनभर ईद मुबारक बाद का दौर चला और खीर सिवईयों की दावतों का आयोजन हुआ.
जिला मुख्यालय पर मुख्य नमाज शहर के अम्बेडकर चौराहे स्थित लोटनपीर ईदगाह पर हुई, जहां हाफिज तौफीक अहमद द्वारा नमाज अता कराई गई. इस मौके पर करौली विधायक लाखन सिंह मीना , नगर परिषद उपसभापति सुनील सैनी, एएसपी सुरेश जैफ सहित अन्य पुलिस प्रशाशनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी ईदगाह पर पहुचें और मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी.
इसके अलावा शहर की करीब एक दर्जन मस्जिदों में भी नमाज अता की गई. ईद के मौके पर मुस्लिम आबादी वाले मौहल्लों और मजिस्दों में रोशनी सजावट की गई. ईद के मौके पर हिन्दू भाई मुस्लिम भाईयों को मुबारकबाद देने पहुचे. जिले में अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती व ईद के त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
ये है अक्षय तृतीया की पूजन विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, इन उपायों से आएगी खुशहाली
Parshuram Jayanti 2023 Wishes: परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश