करौली में जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करने के 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक भी जब्त
karauli news: करौली की सदर थाना पुलिस ने जेजेएम योजना (JJM Scheme) के पाइप चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए पाइप और ट्रक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
karauli: करौली सदर थाना पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के पाइप चोरी करने के आरोप में दो चोर गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए पाइप और चोरी के पाइपों को परिवहन के काम में लिया ट्रक भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
करौली सदर थाना अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को ब्रहमानंद शर्मा पुत्र महेशचंद शर्मा उम्र 50 साल निवासी हायर सैकेन्ड्री स्कूल के पीछे गांधी नगर गंगापुर सिटी हाल सदस्य मैमर्स ओम प्रोजेक्ट एण्ड कन्ट्रक्शन लालसोट ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट मे बताया कि गुनेसरी गांव में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है. पीड़ित ने बताया की जल जीवन मिशन में उपभोग में आने वाली पाइप लाईन को उनकी साइड गुनेसरी गांव से एक ट्रक में भर कुछ चोर चोरी करके ले गये.
जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए के करीब थी. मामले में एएसआई लक्ष्मणसिहं, कांस्टेबल विष्णु कुमार, पांचना चौकी और कांस्टेबल अशोक कुमार ने वारदात का खुलासा कर चोरी के पाइप और ट्रक को पीपलपुरा के जंगलों से बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सदर थाना पुलिस ने अनीस पुत्र मम्मन मेव मुसलमान उम्र 21 साल और यूसुफ उर्फ मुल्ली पुत्र इलयास मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी साह चौखा थाना पिंगवा जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें...
Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाए