Karauli news: करौली सदर थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 2-2 हजार के इनामी 4 बदमाशों को दस्तयाब किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मंडरायल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. करौली सदर थाना अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि एसपी नारायण टोगस के निर्देशन, एएसपी सुरेश कुमार जैफ के सुपरविजन व डीएसपी दीपक गर्ग और थानाधिकारी कृपाल सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभियान के तहत मंडरायल में लूट के मामले में फरार चल रहे चार इनामी बदमाशों को दस्तयाब किया है.  थानाधिकारी ने बताया की कांस्टेबल नेमीचंद की सूचना पर आरोपियों को डूंडापुरा मोड से दस्तयाब किया है. आरोपियों पर करौली एसपी द्वारा 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित है. थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया की वह  हेड कांस्टेबल ईश्वरसिंह, कांस्टेबल पंखीलाल, नेमीचंद, रमाकान्त थाने से गश्त और आरोपियों के तलाश के लिए ससेडी, अकोलपुरा गांव की तरफ जा रहे थे. 


तभी कांस्टेबल नेमीचन्द को मोबाइल से सूचना मिली की मण्डरायल थाना क्षेत्र में लूट के इनामी आरोपी कहीं बाहर जाने के फिराक में डूंडापुरा मोड पर खडे है. सूचना पर डूंडापुरा मोड पहुंचे. जहां चार लोग खड़े दिखे. जो पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे. पुलिस ने घेरा देकर आरोपियों को पकड़ा. इस दौरान राममरुप उर्फ गूजर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे कांस्टेबल नेमीचन्द ने करीब एक किलोमीटर की दूरी से भागकर मुश्किल से पकड़ा है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan: मिग-21 क्रैश मामले में सरकारी नौकरी, 50 लाख मुआवजा की मांग, जानिए पूरा मामला


आरोपियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रामरूप उर्फ गूजर पुत्र धनीराम उम्र 24 साल निवासी मोंगेपुरा, दूसरे ने अपना नाम रामेश्वर पुत्र प्रभू उम्र 42 साल निवासी मोंगेपुरा, तीसरे ने अपना नाम रामलाल पुत्र प्रभू उम्र 60 साल निवासी मोंगेपुरा और चौथे ने अपना नाम रामसहाय उर्फ लोमुन्ना पुत्र प्रभू  उम्र 38 साल निवासी मोंगेपुरा थाना मंडरायल बताया. चारों आरोपियों पर एसपी द्वारा 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित है. चारों आरोपी मंडरायल थाना क्षेत्र में लूट के मामले में फरार चल रहे थे.आरोपियों को मंडरायल पुलिस के हवाले कर दिया. मंडरायल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.


ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: रणथंभौर के खूंखार टाईगर की विदाई, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट