Karauli News: मसाला फैक्ट्री में हुई चोरी का हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Karauli News: राजस्थान में करौली जिला मुख्यालय पर रीको क्षेत्र स्थित मसाला फैक्ट्री में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
Karauli News: जिला मुख्यालय पर रीको क्षेत्र स्थित मसाला फैक्ट्री में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है. आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसबी शाखा कांस्टेबल मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही.
करौली थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को थाने में रवि कुमार पुत्र संत कुमार उम्र 42 साल निवासी साईनाथ खिड़कियां ने एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में बताया कि उसकी रीको एरिया में मसाला फैक्ट्री है. मसाला फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क, बैटरी, इनवर्टर, एलइडी टीवी और नकद 2500 रुपए सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया. चोरी की घटना का पता दीपावली पूजन और साफ सफाई के दौरान लगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान करौली शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की. इस दौरान हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण, सुजान और मनोज कुमार की टीम गठित की गई.
टीम ने चोरी के आरोपी जम्मू पुत्र जगनमोहन माली निवासी नदी बरखेड़ा को लाकर पूछताछ की आरोपी ने अपने साथी मनीष के साथ रीको एरिया में मसाला फैक्ट्री में चोरी करना कबूल किया है. जिस पर पुलिस ने मनीष माली पुत्र प्रभु माली उम्र 20 साल निवासी गुलर घटा के घर दबिश देकर उसे भी पकड़ लिया.
आरोपियों ने पूछताछ में रिको फैक्ट्री मसाला फैक्ट्री में चोरी की वारदात को कबूल किया है. पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी गए इनवर्टर, एलइडी टीवी, बैटरी, हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!