करौली- कहासुनी विवाद बदला मारपीट में, जमकर चले पत्थर और घूंसे
Karauli latest news: राजस्थान के करौली जिले में दीपावली की रात को करौली जिला मुख्यालय स्थित बड़ी हटारिया क्षेत्र में मामूली कहा सुनी में एक कार चालक और बाइक सवार युवकों में विवाद हो गया.
Karauli news: राजस्थान के करौली जिले में दीपावली की रात को करौली जिला मुख्यालय स्थित बड़ी हटारिया क्षेत्र में मामूली कहा सुनी में एक कार चालक और बाइक सवार युवकों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. विवाद के चलते बाइक सवार युवकों ने पत्थर और घूंसे से कार की विंड शील्ड, खिड़की के सभी शीशे तोड़ दिए तथा तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया.
यह भी पढ़े- क्या राहुल गांधी राजस्थान में नहीं करेंगे प्रचार! कांग्रेस महासचिव ने दिया ये जवाब
झगड़े के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची करौली कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे एएसआई मोहनलाल ने बताया कि बड़ी हटारिया क्षेत्र में मारपीट और झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पूछताछ में पता लगा कि एक बाइक सवार तीन युवकों और एक कार चालक युवक में आपस में कहा सुनी हो गई. कार को बैक करते समय विवाद हो गया. विवाद झगड़े में बदल गया.
यह भी पढ़े- दिवाली में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सेट किया ग्लैमरस ट्रेंड, खूबसूरत लुक पर फैंस फिदा
इस दौरान बाइक सवार युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर दी. कार की विंडशील्ड सहित खिड़कियों के शीशे, हेड लाइट तोड़ दी. बाइक सवार एक युवक पुलिस कांस्टेबल का पुत्र बताया जा रहा है. इस दौरान गश्त पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों ने भी बीच बचाव का प्रयास किया. लेकिन बाइक सवार युवकों ने पुलिस कर्मियों से भी बदतमीजी कर दी. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.