Karauli: हिंदु धर्म के सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर शांति, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर आयोजित बैठक में शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ दीपोत्सव मनाने और शहर की यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान एक-दूसरे के साथ भाईचारे से त्योहार मानने, सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और दीपावली पर शहर में विशेष लाइटिंग और सजावट कराने पर जोर दिया गया. बैठक में व्यापार मंडल के ओम प्रकाश गोयनका, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, बबलू शुक्ला, अधिवक्ता उधो सिंह आदि ने त्योहारों पर शहर में वाहनों की आवाजाही के चलते बार-बार जाम की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. 


कलेक्टर ने करौली थाना अधिकारी को पार्किंग के लिए जगह तलाशने, एक तरफा यातायात व्यवस्था पर विचार करने और शहर वासियों को भी त्योहारों के दौरान कम से कम वाहन का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए. शांति समिति सदस्यों ने शहर में जगह-जगह बिखरी गंदगी, सफाई व्यवस्था आदि में सुधार की अपील की है. 


यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'


शांति समिति सदस्य राम सिंह मीणा और अन्य सदस्यों ने नशे के कारोबार पर लगाम कसने, शहर में बढ़ती आवारा पशुओं की परेशानी के समाधान की भी मांग की है. समिति सदस्यों ने बैठक में जिला कलेक्टर को त्योहारों पर एक-दूसरे के साथ भाईचारे से मिलकर त्योहार मनाने का संदेश दिया. इस दौरान लोगों से अधिक धुआ वाले पटाखे नहीं जलाने सहित अन्य सावधानी बरतने की भी अपील की है. शहर के व्यापारियों, विभिन्न संगठनों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था, विशेष सजावट को लेकर भी चर्चा कर सजावट की प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए हैं.


Reporter: Ashish Chaturvedi


खबरें और भी हैं...


Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग से पहले थरूर का बड़ा बयान कहा- बस पिच टेंपरिंग ना हो


राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी


धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!