Karauli: जिला थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि आरोपी मदन कड़वा उर्फ मदनलाल पुत्र जगमाल नायक निवासी मानसर थाना छत्रगढ़ जिला बीकानेर को मुखबिर की सूचना पर सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी गए माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में सूरतगढ़, रजियासर, छतरगढ़, लूणकरणसर, हनुमानगढ़ आदि क्षेत्रों में तलाश की जा रही थी. इस दौरान आरोपी के सूरतगढ़ की ओर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद आरोपी को सूरतगढ़ बस स्टैंड से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं, आरोपी के ऊपर करौली एसपी द्वारा 2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था.


करौली थाना अधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर 2021 को सोहनलाल पुत्र हरगोविंद माली उम्र 54 वर्ष निवासी परशुराम खिरकिया बाहर करौली ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर ने बताया कि रात्रि उनके घर के ताले तोड़ कर चोरी हो गई. इस दौरान परिवारजन अन्य कमरों में सो रहे थे. चोर करीब 10-12 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और 80 हजार रूपये चोरी कर ले गए.


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर कुछ माल बरामद कर चुकी है. शेष माल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है.आरोपी की गिरफ्तारी में शहर चौकी प्रभारी बृज राज शर्मा हेड कांस्टेबल नटवरलाल, कांस्टेबल विशंभर की भूमिका रही है.


Reporter- Ashish Chaturvedi


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.