Karauli news: हिण्डौन के पाली गांव में गुरुवार को कृषि कार्य करते समय बिजली का तार टूटने से लगे करंट के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक को बचाने आए तीन लोग झुलस गए . जिन्हें हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया व मृतक का शव हिंडौन के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर हिंडौन विधायक अनीता जाटव एवं डीएसपी प्रवेंद्र महला भी अस्पताल पहुंच गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 50 लाख की आर्थिक सहायता  की मांग  
ग्रामीणों ने बताया कि सूरोठ थाना अंतर्गत पाली गांव निवासी 32 वर्षीय युवक करतार सिंह जाट अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था. इस दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर कर गिर गया जिससे लगे करंट के कारण उसकी मौत हो गई. आसपास मौजूद तीन लोग करतार को बचाने आए तो वह भी झुलस गए. 


घायलों को हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया  जहां ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की.


बिजली निगम की लापरवाही
 ग्रामीणों को कहना था कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है, तार ठीक करने के लिए कई बार विभाग को कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया मृतक करतार सिंह के तीन बेटी एवं एक बेटा है जो की अनाथ हो गए. ऐसे में उनके पालन पोषण के लिए सरकार व प्रशासन को सहायता देनी चाहिए. विधायक अनीता जाटव ने भी सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की मांग की.


 ग्रामीणों की मांग पर पीड़ित परिवार को चिरंजीवी योजना में 10 लाख व बिजली निगम से 5 लाख की आर्थिक सहायता व पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम ले लिए तैयार हुए. 


यह भी पढ़ें:27 से 30 जनवरी तक होगी चौथ माता के लक्खी मेले का आयोजन, डीएम ने लिया बैठक