Karauli News : राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान के तहत करौली पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां 10 लाख रुपए की नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा के निर्देशन में टोडाभीम थाना अधिकारी दिलीप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी प्रीतम कुमार पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी सब्जी मंडी के पास टोडाभीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


वहीं आरोपी के कब्जे से 64920 नशीली टेबलेट जिनका वजन 41 किलो एवं 1585 सिरप जिनका वजन 195 किलो है जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है. कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारी में हड़कंप मच गया है.


पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टोडाभीम थाना अधिकारी दिलीप वर्मा के नेतृत्व में नशे के कारोबार के खिलाफ करवाई करने के लिए एक टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा टोडाभीम कस्बे में नशे का कारोबार करने वाले कारोबारी को चिन्हित किया गया और कस्बे के पुरोहित पाड़ा में कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रीतम कुमार पुत्र मोहनलाल कुम्हार निवासी टोडाभीम को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: साकड़ा पुलिस ने डकैती और अपहरण के इनामी आरोपी सहित दो को किया गिरफ्तार


वही आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये की कीमत की बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त की है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसी तरीके से नशे के खिलाफ कार्यवाही टोडाभीम क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी. उन्होंने नशे के कारोबार करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह नशे का काम करना बंद कर दे या टोडाभीम थाना क्षेत्र को छोड़कर चले जाएं. कार्रवाई से टोडाभीम क्षेत्र में नशे के कारोबारी में हड़कंप सा मचा हुआ है.