Pokaran, Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण की सांकड़ा पुलिस ने अपहरण कर डकैती करने के एक साल से फरार वांछित इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Pokaran, Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र की सांकड़ा पुलिस ने सुरक्षा गार्ड का अपहरण कर डकैती करने के एक साल से फरार वांछित इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिलेभर में मरु वज्र प्रहार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वांछित आरोपियों की धरपकड़ भी की जा रही है.
सांकड़ा पुलिस के अनुसार, बाड़मेर के दानजी की होदी निवासी हाल अडानी काजासर की सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत तखतसिंह पुत्र मूलसिंह ने गत 17 जनवरी 2023 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि 15 जनवरी 2023 की रात अडानी सोलर प्लांटकाजासर में उनका सुरक्षा गार्ड दिनेश गेट पर तैनात था.
इस दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबरी कैंपर गाड़ी आई, उसमें सवार 6-7 मुंह बांधे हुए लड़के नीचे उतरे और दिनेश का फोन छीनकर उसे जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डाल दिया. इसके बाद आरोपियों की ही दो बिना नंबरी सफेद रंग की पिकअप गाडियां आई, जिनमें तीन-तीन लोग बैठे थे. दोनों पिकअप प्लांट के अंदर ले जाकर गेट के पास स्थित स्टोर में रखे सोलर मॉड्यूल प्लेटें गाडियों में भरकर रवाना हो गए. इसके बाद दिनेश को कंपनी गेट से एक किलोमीटर दूर छोड़ दिया, जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन मरु वज प्रहार के तहत सांकड़ा थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महादेव गोदारा, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, भोपालसिंह, तुलछाराम, ओमप्रकाश, मूलदान, रतनराम, थानाराम, बाबूलाल, साइबर सैल के भीमरावसिंह व हजारसिंह की टीम का गठन किया गया.
टीम ने डकैती करने वाले गत एक साल से वांछित 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी जोधपुर जिले के शेरगढ़ थानांतर्गत बावड़ीबोरी के भटनेरनगर निवासी मोतीसिंह पुत्र उम्मेदसिंह और वांछित आरोपी बालेसर थानांतर्गत बालेसर दुर्गावतां निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र पाबूदानसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की. इसके बाद गिरफ्तार किया और सुरेन्द्रसिंह के कब्जे से पुलिस ने पांच सोलर प्लेट बरामद की.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव हो सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ, फिर पलटी मारेगा मौसम
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: रांदा पुआं आज, घर-घर बन रहे पकवान, कल पूजेंगे शीतला माता