Karauli: करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा
करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने कुख्यात केशव डकैत गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार.आरोपी के खिलाफ करौली, धौलपुर, भरतुपर, एमपी और यूपी में कई मामले दर्ज हैं.
Karauli: करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी और कुख्यात केशव डकैत गैंग के एक बदमाश को किया गिरफ्तार. आरोपी से पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए है. मासलपुर थाना अधिकारी पुरूषोत्तम ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियार के खिलाफ एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई की गई.
थानाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पिंटू गुर्जर उर्फ सुरेंद्र पुत्र उम्र 19 साल निवासी सकरघटा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद कर जब्त किए गए है. पुलिस को मुखबिर से आरोपी के सकरघटा के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने घेरा देकर आरोपी को पकड़ लिया.
आरोपी के खिलाफ करौली, धौलपुर, भरतुपर, एमपी और यूपी में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ धौलपुर एसपी द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है. मासलपुर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से गैंग के सदस्यों के बारे पूछताछ की जा रही है साथ ही हथियारों कि खरीद फरोख्त की जानकारी के साथ ही उनके आने जाने व छिपने के स्थानों के बारे मे पूछताछ की जा रही है. मासलपुर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परमजीत की प्रमुख भूमिका रही है. पुलिस टीम में थानाधिकारी पुरूषोत्तम, हेड कांस्टेबल गजराज, कांस्टेबल सतवीर, राजेश, ऋषिपाल, सोनवीर सिंह शामिल रहें.
Reporter - Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल