Karauli: 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन के माध्यम से योजना की कमजोर प्रगति पर करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजौरिया ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए. जिले में योजना की कमजोर प्रगति के कारणों का समाधान करने, जन सहयोग राशि एकत्रित करने में आ रही समस्याओं के समाधान के भी निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, काम करने वाली एजेंसी को 40 दिन में जन सहयोग राशि एकत्रित करने में आ रही समस्याएं दूर करने एवं प्रशासन को भी सहयोग करने के निर्देश दिए. योजना की प्रगति समीक्षा धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने की. सांसद ने करौली कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर योजना में हो रही देरी के कारणों का समाधान करने और जल जीवन मिशन को सफल बनाने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह जलदाय विभाग के अधिकारी और एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे. 


करौली धौलपुर सांसद ने बताया कि योजना के तहत कितने गांव जोड़े गए है, योजना की क्या स्थिति है, कितने गांव में नल कनेक्शन दिए गए, कितने गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो सकी और काम शुरू नही होने कारणों की समीक्षा की गई. जिला एक्शन प्लान, विलेज एक्शन प्लान और कब तक कार्य पूर्ण होंगे की भी समीक्षा की. योजना में राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग को लेकर भी चर्चा की गई. 


सांसद ने बताया कि जिले में पेयजल संकट के समाधान में जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. वह हर महीने योजना की समीक्षा कर 2024 तक हर हाल में कार्य पूरा कराने का प्रयास करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहयोग राशि एकत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है. यहां गौरतलब है कि जल जीवन मिशन में 5 से 10 प्रतिशत राशि स्थानीय निवासियों को अदा करनी है. 


Reporter- Ashish Chaturvedi


यह भी पढे़ंः रेलवे को लगा करोड़ों का चूना, सोप स्टोन को बताया फिटकरी पाउडर, जांच के लिए मांडलगढ़ पहुंची CBI


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें