Deoria News: देवरिया में पुलिस ने विशाल सिंह हत्या कांड के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी राहुल अली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. विशाल सिंह हत्याकांड में पहले ही मुख्य आरोपी मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
Trending Photos
देवरिया/त्रिपुरेश त्रिपाठी: देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक मुठभेड़ में पुलिस ने विशाल सिंह हत्या कांड के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी राहुल अली को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान राहुल अली के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मुख्य आरोपी राहुल अली
बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को एकौना क्षेत्र के हौलीबलिया गांव में छात्र नेता विशाल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में राहुल अली मुख्य आरोपी था, जिसके खिलाफ पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू की. पुलिस को सूचना मिली कि राहुल अली नगवा खास के पास से होकर गुजरने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया.
बरामद हुआ देशी कट्टा और बाईक
पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो राहुल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपनी जान की सुरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे राहुल के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी में एक देशी कट्टा और बाइक भी बरामद की.
राहुल अली गिरफ्तार
राहुल अली के खिलाफ विशाल सिंह हत्याकांड में गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद रजा, फैज रैनी और विनोद जायसवाल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी मोहम्मद रजा को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी थी. अब पुलिस फैज रैनी और विनोद जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इसके अलावा, पुलिस ने दो दिन पहले राहुल अली को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
यह भी पढ़ें : Varanasi News: यूपी में गाय-भैंस, बकरी-गधों की गिनती होगी, जानवरों की ऑनलाइन गणना का छेड़ा अभियान
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!